नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश में है. लेकिन इस बीच खबरें आ रही हैं कि इस बार टीम इंडिया के कोच के चयन में टीम इंडिया के कप्तान यानि विराट कोहली की किसी भी प्रकार की भूमिका नहीं रहेगी.
बीसीसीआई में कोच चयन को लेकर अब तक भारतीय टीम के कप्तान की खासी भूमिका रहती थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक इस बार कोच के चयन में भारतीय टीम के कप्तान को ‘वीटो पावर’ जैसा कोई विशेष अधिकार हासिल नहीं होगा.
इसके बार में कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) के अध्यक्ष विनोद राय का कहना है कि बोर्ड को ये बात साफ कर दी गई है कि इस बार कोच का चयन पूरी तरह से क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (CAC) के हाथों में होगी. उन्होंने बताया कि कोच पर अंतिम निर्णय केवल अडवाइडरी कमिटी का ही होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक CAC में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं.
अध्यक्ष राय की इस बात से ये भी साफ है कि नए कोच के चयन में COA भी किसी प्रकार का हस्तेक्षेप नहीं करेगी. इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान अगर कोच के बारे में कुछ सुझाव देना चाहें या अपनी पसंद बताना चाहें तो वो CAC को बता सकते हैं लेकिन कप्तान के पास कोच के चयन के लिए किसी प्रकार का ‘वीटो पावर’ नहीं होगा.
बता दें कि इससे पहले कोच के चयन के लिए टीम के कप्तान से सलाह ली जाती थी.