..तो रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून रविवार को खेला जाना है.

Advertisement
..तो रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

Admin

  • June 3, 2017 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून रविवार को खेला जाना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले ही इस मैच के रद्द होने के संकेत भी मिल रहे हैं.
 
एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द भी हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबित मौसम के मिजाज को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच पर भी ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड के मैच की तरह बारिश का साया पड़ सकता है. 
 
मौसम विभाग की मानें को रविवार को एजबस्टन में एक बार फिर बारिश हो सकती है. जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अगर बारिश के चलते मैच में खलल पड़ता है तो दोनों देशों के फैंस को करारा झटका जरूर लग सकता है.
 
बता दें कि 2 जून को एजबस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 291 रन बनाकर सिमट गई थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 53 रन बनाए ही थे कि बारिश ने मैच में रुकावट पैदा कर दी और मैच को रद्द करना पड़ा.

Tags

Advertisement