बर्मिंघम: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में न्यूजीलैंड के 291 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन ही बना पाई थी, तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दी, जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने के बाद 10वां शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद खेल रोकना पड़ा. देर तक बारिश होने के कारण मैच रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर 18, एरोन फिंच 8 और हेनरिक्स ने 18 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 8 रन के स्कोर पर नावाद रहे. बता दें कि बारिश के कारण मैच के ओवरों की संख्या को 50 से घटाकर 46 कर दिया गया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की पूरी टीम एक ओर शेष रहते ही 291 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 100 रनों की पारी खेली है. जबकि ल्यूक रोंकी ने 65 और रॉस टेलर ने 46 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए.