बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 291 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से टीम के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाज करते हुए 97 गेंदों मे 100 की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
केन विलियमसन का ये स्कोर टीम की ओर से किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर रहा. ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड टीम ने अपने शुरुआती झटकों से उबरते हुए सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई.
– न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने दहाई का आकड़ा भी नहीं पार किया. ब्रूम ने 14, नीशम 6, एंडरसन 8 और मिशेल संतनेर 8 रन बनाकर चलता बने. जबकि दो प्लेयर साउदी और ट्रेंट बोल्ट बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए.
– टीम को 16वें में रॉन्ची के रूप में दूसरा झटाक लगा. जिसके बाद रॉस टेलर और दूसरे छोर पर विलियमसन ने पारी को संभाली. टेलर ने 58 गेंद में 46 रनों की पारी खेली.
– न्यूजीलैंड को पहला झटका 6वें ओवर में लगा जब मार्टिन गुप्टिल ने 26 रन के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे. उसके बाद रॉन्ची और केन विलियमसन ने पारी को संभाली. रॉन्ची ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की पारी खेली.
जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए. जोश ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 52 रन देकर न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि पैट कमिंस ने 9 ओवर में 67 रन देकर 1 विकेट और जॉन हेस्टिंग्स ने 9 ओवर में 69 रन देकर 2 विकेट झटके.
बारिश ने डाली खलल
आज के मैच में बारिश ने कुछ देर के लिए खलल डाल दी. जिसके बाद मैच देर से शुरू हुआ. इसके साथ ही मैच को 50 ओवर की बजाए 46 ओवर कर दिया गया.