PCB ने अफगानिस्तान T20 लीग में पाक खिलाड़ियों के खेलने पर लगाई पाबंदी

पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 18 जुलाई से शुरू हो रहे अफगानिस्तान की घरलू टी20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगा दी है

Advertisement
PCB ने अफगानिस्तान T20 लीग में पाक खिलाड़ियों के खेलने पर लगाई पाबंदी

Admin

  • June 2, 2017 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 18 जुलाई से शुरू हो रहे अफगानिस्तान की घरलू टी20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगा दी है. जिन खिलाड़ियों पर पीसीबी ने रोक लगाई है उनमें कामरान अकमल, उमर अकमल, और बाबर आजम का नाम सामने आया है.

कुछ दिन पहले ही फ्रेंचाइजी ने इन सभी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था. लेकिन पीसीबी ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी या कोचों को अफगानिस्तान में लीग के लिए एनओसी जारी नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रामचंद्र गुहा का लेटर बम, टीम के स्टार खिलाड़ियों के स्पेशल ट्रीटमेंट पर उठाए सवाल

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टी20 मैचों को रद्द कर दिया है जो कि जुलाई और अगस्त में खेले जाने थे. लेकिन अब पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेगें. ऐसे में पीसीबी का ये फैसला उन फ्रेंचाइजियों के लिए भी बड़ी परेशानी जो पाक खिलाड़ियों को अनुबंधित किए थे.

अफगानिस्तान ने यह फैसला काबुल बम ब्लास्ट धमाके के बाद लिया है. जिसके बाद पीसीबी ने अफगानिस्तान के रवैये को गलत ठहराते हुए कहा था कि इस फैसले का असर अफगानिस्तान में होने वाले टी20 लीग पर भी पड़ सकता है जिसमें पाक खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं.

Tags

Advertisement