नई दिल्ली: प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने प्रशासक समिति के प्रमुख विनोद राय को दिए अपने इस्तीफे में कई सवाल उठाए हैं. जिसमें गावस्कर, धोनी और कोहली का नाम शामिल है. उन्होंने अपने इस्तीफे में धोनी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनको ए ग्रेड खिलाड़ियों की सूची में क्यों डाला गया, जबकि वे पहले ही खुद को टेस्ट क्रिकेट से अलग कर लिए हैं.
उन्होंने कहा कि ये फैसला लोगों में गलत संदेश भेजता है. गुहा ने धोनी के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि गावस्कर खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाली कंपनी के मुखिया हैं और BCCI टीवी के कमेंट्री पैनल में भी हैं.
गोहा ने कहा कि ऐसे में उन्हीं खिलाड़ियों पर कमेंट्री करना कॉन्फिल्क्ट ऑफ इंटरेस्ट का मामला है. वो एक साथ दो पदों पर कैसे बने रह सकते हैं, उन्हें किसी एक पद से इस्तीफा देना चाहिए. गुहा ने अपने इस्तीफे में पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ को प्रशासकों की समिति में रखने की सिफारिश भी की है. गुहा ने कहा था कि वो अपने निजी कारणों से सीओए कमेटी से इस्तीफा दे रहे हैं.
कुंबले के सपोर्ट में आए गुहा
गुहा ने टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का सपोर्ट करते हुआ कहा के टीन ने उनके कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इसके बाद भी एन कोच के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि कुंबले का कार्यकाल बढ़ सकता है.