नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप बी में शामिल है. जिसमें टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
गत विजेता भारत को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का सामना भी करना है. इस टूर्नामेंट में भारत को फाइनल तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत भी करनी होगी. भारतीय टीम कितनी तैयार है इसका अंदाजा प्रेक्टिस मैच से ही लगाया जा सकता है लेकिन आगे की राह टीम के लिए इतनी आसान नहीं होने वाली है.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए के लिए भारत को अपने ग्रुप मुकाबलों में 2 मैचों को जीतने होंगे. इसके अलावा फाइनल तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है. वहीं भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेला जाएगा.