Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जो रूट रहे इंग्लैंड की जीत के हीरो, खेली 133 रनों की पारी

जो रूट रहे इंग्लैंड की जीत के हीरो, खेली 133 रनों की पारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला ग्रुप ए में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के 306 रनों का आसानी से पीछा कर जीत हासिल की.

Advertisement
  • June 1, 2017 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला ग्रुप ए में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के 306 रनों का आसानी से पीछा कर जीत हासिल की.
 
केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के और से जो रूट हीरो रहे. रूट की सधी बल्लेबाजी से ही इंग्लैंड की टीम 306 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाई. इसके साथ ही टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. अपनी शतकिय पारी के बदौलत इस मैच के मैन ऑफ द मैच जो रूट ही रहे.
 
इस मैच में रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 133 रनों की पारी खेली. जो रूट की पारी के कारण इंग्लैंड की टीम ने 47.2 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया. इससे पहले बांग्लादेश ने 50 ओवर में तमीम इकबाल के 128 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर 305 रन बनाए थे.

Tags

Advertisement