शतक लगाकर इस बांग्लादेशी ने इतिहास के पन्नों में सचिन तेंदुलकर के साथ जोड़ा अपना नाम

धुंआधार बल्लेबाजी कर तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की नाम में दम ही करके रख दिया.

Advertisement
शतक लगाकर इस बांग्लादेशी ने इतिहास के पन्नों में सचिन तेंदुलकर के साथ जोड़ा अपना नाम

Admin

  • June 1, 2017 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला ग्रुप ए में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया. जिसमें धुंआधार बल्लेबाजी कर तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की नाम में दम ही करके रख दिया.
 
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टॉस हारकर मैदान पर बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम को 100 रनों के भीतर ही 2 झटके लग चुके थे. इस बीच बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल एक छोर से टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाए जा रहे थे. तमीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बना लिया और देखते दी देखते शतक भी पूरा कर लिया. तमीम के वनडे करियर का ये नौवां शतक है.
 
बनाया रिकॉर्ड
तमीम प्लेंकट की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. अपनी इस पारी में तमीम ने 142 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 128 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के साथ ही तमीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दरअसल तमीम ने रिकॉर्ड बनाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी की पहली ही पारी में शतक लगाकर महान बल्लेबाजों के साथ अपना नाम जोड़ लिया है. 
 
तमीम अब चैंपियंस ट्रॉफी की पहली ही पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, ए कैंपबेल, असांका गुरुसिंघे, सईद अनवर, मोहम्‍मद कैफ और उपुल थरंगा जैसे बल्‍लेबाजों के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम जोड़ चुके हैं.
 
इसके साथ ही तमीम ने इस पारी में मुश्फिकुर रहीम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 156 रनों की मजबूत साझेदारी भी निभाई. तमीम के शतक के बदौलत बांग्लादेश की टीम पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाने में कामयाब हो पाई.

Tags

Advertisement