Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा हुआ तो सौरव गांगुली 1 दिन के लिए पहनेंगे ऑस्ट्रेलियाई जर्सी

चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा हुआ तो सौरव गांगुली 1 दिन के लिए पहनेंगे ऑस्ट्रेलियाई जर्सी

गांगुली 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनेंगे.

Advertisement
  • June 1, 2017 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के बीच एक अनोखी शर्त लगी चुकी है. जिसके मुताबिक गांगुली को 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहननी पड़ सकती है.
 
एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए सौरव गांगुली ने एक सवाल के जवाब ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड खिताब की मजबूत दावेदारी पेश कर सकती है. उन्होंने कहा कि वो इंग्लैंड और भारत को फाइनल में देखना चाहते हैं. भारत और इंग्लैंड दोनों खिताब की प्रबल दावेदार हैं.
 
गांगुली की इस बात पर वॉर्न ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘चैंपियंस ट्रॉफी में अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हराने में सफल हो जाती है तो गांगुली को 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहननी होगी. अगर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो मैं 1 दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी पहनूंगा.’
 
शर्त मंजूर
दोनों की इस शर्त के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में अब अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हरा देती है तो गांगुली 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनेंगे. वहीं अगर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देता है तो वॉर्न को 1 दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी पहनी पड़ सकती है. दोनों ने एक दूसरे की इस शर्त को मंजूर भी कर लिया है.
 
बता दें कि इंग्लैंड ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की है. अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 10 जून को चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला जाएगा.

Tags

Advertisement