नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है. जिसमें पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें ग्रुप ए में हैं. ओवल के केनिंग्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन बांग्लादेश को भी कमतर नहीं आंका जा सकता है.
हाल ही में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा किया है. जिसके बाद टीम के हौसले बुलंद है. इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो टीम में बेन स्टोक्स, जो रूट, मोईन अली, क्रिस वोक्स जैसे ऑलराउंड खिलाड़ियों की भरमार है.
दमदार बल्लेबाजी
वहीं बल्लेबाजी क्रम में ऑइन मोर्गन, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. इसके अलावा टीम की गेंदबाजी भी कमजोर नहीं हैं. टीम के पास जेक बॉल, लियम प्लंकेट, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड जैसे गेंदबाज हैं.
गेंदबाजी में भी दम
दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में 240 रनों से मात खाकर इंग्लैंड का सामना करने मैदान पर उतरेगी. हालांकि बांग्लादेश की टीम में कई खिलाड़ी फॉर्म में हैं. जिसके टीम को कमजोर समझने की भूल नहीं की जा सकती है.
टीम के टॉप ऑर्डर में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह जैसे बल्लेबाजों रन बरसाने में काफी माहिर हैं. तो वहीं गेंदबाजी में मशरफे मुर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान विरोधी टीमों का तहस नहस करने में काफी साबित होते हैं. इसके साथ ही रूबेल हुसैन और तस्कीन अहमद से भी बांग्लादेशी टीम की गेंदबाजी आक्रमण में धार देखने को मिल सकती हैं.
हालांकि इंग्लैंड की परिस्थिति में खुद को ढाल पाना बांग्लादेशी टीम के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है. वहीं भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेला जाएगा.