नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बल्ले में माइक्रोचिप लगी होगी.
इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी काफी खास होने वाला है. इसको खास बनाने के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कुछ खास इंतजाम भी किए हैं. जोकि क्रिकेट फैंस को हैरत में भी डाल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी इस बार के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बल्ले में माइक्रोचिप लगाने की तैयारी कर रही है.
रिएक्शन की जानकारी
इस चिप से फायदा ये होगा कि इससे खिलाड़ियों के जरिए मैदान पर उनके रिएक्शन टाइम के बारे में पता लगाया जा सकेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के टूर्नामेंट में हर टीम के 3 खिलाड़ियों के बल्लों में इस तरह की कंप्युटराइज्ड माइक्रोचिप लगाई जाएगी. इससे फायदा ये होगा कि इस माइक्रोचिप से बल्लेबाज के रिएक्शन की जानकारी दर्शकों तक आसानी से पहुंचाई जा सकेगी.
डेटा किया जा सकेगा डाउनलोड
इसके बारे में आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने बताया है कि इस तकनीक के लिए आईसीसी ने इंटेल के साथ साझेदारी की है. इसमें खिलाड़ियों के बल्ले की स्पीड, बैक लिफ्ट, बल्ले का रास्ता रिकॉर्ड किया जा सकेगा. इसके अलावा ये चिप बल्लेबाज के प्रदर्शन को भी रिकॉर्ड करगी और साथ ही उसका विश्लेषण भी करेगी. वहीं चिप के जरिए रिकॉर्ड हुए डेटा को सॉफ्टवेयर की मदद से डाउनलोड भी किया जा सकेगा
यानी कि कोई बल्लेबाज गेंदबाज की बाउंसर, यॉर्कर या किसी दूसरी गेंद पर कितनी तेजी से प्रतिक्रिया देता है. इसका इस चिप से आसानी से पता लगाया जा सकेगा. फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन के बल्ले में ये चिप लगी होगी.
बता दें कि इससे पहले इस तकनीक का इस्तेमाल गोल्फ और बेसबॉल जैसे खेलों में हो चुका है. हालांकि क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पहली बार इसका इस्तेमाल किया जाएगा.