Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दुनिया के 100 फेमस खिलाड़ियों में सिर्फ 4 भारतीय, चारों क्रिकेटर

दुनिया के 100 फेमस खिलाड़ियों में सिर्फ 4 भारतीय, चारों क्रिकेटर

दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस 100 खिलाडियों की सूची में भारत के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही अपनी जगह बना पाने में कामयाब हो पाए हैं.

Advertisement
  • May 31, 2017 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस 100 खिलाडियों की सूची में भारत के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही अपनी जगह बना पाने में कामयाब हो पाए हैं. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और सुरेश रैना शामिल हैं.
 
ईएसपीएन ने विश्व के टॉप 100 खिलाड़ियों की सूची जारी की हैं. इस सूची में भारत के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही हैं. खास बात ये है कि ये चारों खिलाड़ी क्रिकेटर ही हैं. इनमें 13वें पायदान पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है जो इस सूची में 15वें पायदान पर बने हुए हैं.
 
 
टॉप 20 में धोनी और कोहली के अलावा बाकि दो खिलाड़ियों का नंबर अंत में आता है. इसमें 90वें पायदान पर सिक्सर किंग युवराज सिंह का नाम है तो वहीं 95वें पायदान पर सुरेश रैना का स्थान मिला है. इस लिस्ट में ईएसपीएन ने मौजूदा समय में दुनिया के 100 सबसे अधिक सक्रिय खिलाड़ियों की सूची दी है.
 
वहीं इस लिस्ट में टॉप पर पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. इसके अलावा टॉप 10 में लेब्रोन जेम्स, लियोनेल मेसी और रोजर फेडरर, फिल मिकेलसन, नेमार, उसेन बोल्ट, केविन डुरैंट, राफेल नडाल और टाइगर वुड्स का नाम शामिल हैं.

Tags

Advertisement