Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच पड़ी दरार !

विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच पड़ी दरार !

पाकिस्तान से मुख्य मुकाबला शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया में दरार की खबरें सामने आ रही हैं.

Advertisement
  • May 30, 2017 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने दोनों अभ्यास मैचों को अपने नाम कर लिए हैं. लेकिन पाकिस्तान से मुख्य मुकाबला शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया में दरार की खबरें सामने आ रही हैं.
 
गत विजेता टीम इंडिया इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इससे पहले ही टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच मनमुटाव की खबरों को काफी बल मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच और कप्तान के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण कोच का रैवया बताया जा रहा है.
 
स्ट्रिक्ट रवैया
दरअसल टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोच कुंबले के स्ट्रिक्ट रवैये को लेकर काफी नाराज हैं. अनिल कुंबले खिलाड़ियों को तैयारी के लिए ‘हार्ड टास्क’ देते हैं. जो कई सीनियर खिलाड़ियों को पसंद नहीं है. इन खिलाड़ियों में कप्तान विरोट कोहली भी शामिल हैं. 
 
सुलह की कोशिशें
दोनों के बीच मनमुटाव की वजह कुंबले का टीम को गाइड करने का तरीका माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच और कप्तान में सुलह कराने की कोशिशें भी की जा रही है और ये काम बीसीसीआई एडवाइजरी पैनल के सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण कर रहे हैं.
 
 
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का टीम के हेड कोच के रूप में कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. जिसके कारण बीसीसीआई ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन भी आमंत्रित कर लिए हैं. टीम के कोच पद के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण इंटरव्यू लेंगे.
 
जिसके बाद माना ये जा रहा है कि तीनों कुंबले के कोच पद पर रहते हुए उनके प्रदशर्न को आधार बनाकर उनको वापस कोच पद का जिम्मा सौंपा जा सकता है. लेकिन खबरें ये भी हैं कि कप्तान कोहली कुंबले के साथ काम करने के मन में नहीं हैं.
 
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है. ऐसे में कोच और कप्तान के बीच मनमुटाव की खबरों से टीम का मनोबल भी कमजोर हो सकता है.

Tags

Advertisement