Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsBAN: टीम इंडिया के गेंदबाजों की दिखी धार, बांग्लादेश को 84 रन पर समेटा

INDvsBAN: टीम इंडिया के गेंदबाजों की दिखी धार, बांग्लादेश को 84 रन पर समेटा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेला.

Advertisement
  • May 30, 2017 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेला. इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की कमर ही तोड़ डाल और 240 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया.
 
ओवल, लंदन के मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 325 रनों का टारगेट रखा. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजों को भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने मैदान पर टिकने ही नहीं दिया और नाक में दम करके रख दिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेशी टीम को 84 रनों पर ही समेट कर रख दिया.
 
उमेश यादव का जलवा
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 11 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश के टॉप 3 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पहले अपने एक ही ओवर में उमेश यादव ने शोम्या सरकार (2) को कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर दूसरे विकेट के रूप में खाता खोलने से पहले ही सब्बीर रहमान की गिल्लियां ही बिखेर कर रख दी. इसके बाद अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने उमेश यादव को इमरुल केयेस (7) का कैच थमा कर टीम को तीसरी सफलता भी दिला दी.
 
 
भुवनेश्वर कुमार का धमाल
भारतीय टीम के गेंदबाजों की धार यहीं नहीं रुकी. 21 रनों के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने अपने एक ही ओवर में 2 और विकेट लेकर आधी बांग्लादेशी टीम को पैवेलियन वापस भेज दिया. चौथे विकेट के रूप में शाकिब अल हसन (7) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया तो पांचवे विकेट के रूप में महमुदुल्लाह को बिना खाता खोले ही कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर वापसी की राह दिखा दी. 
 
बांग्लादेश का स्कोर एक रन बढ़कर 22 ही हुआ था कि उमेश ने एक और शिकार अपने नाम कर लिया और मोसाडेक हुसैन को बिना खाता खोले ही कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया. 10 ओवर तक टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 6 विकेट झटक लिए थे.
 
शमी-बुमराह ने भी झटके विकेट
इसके बाद टीम बांग्लादेशी टीम संभलकर खेलते हुए 50 रनों के नजदीक पहुंची ही थी कि मोहम्मद शमी ने 47 रनों के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम को (13) को जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर टीम को सातवीं सफलता भी दिला दी.  टीम इंडिया के गेंदबाज यहीं नहीं रुके. अब बारी जसप्रीत बुमराह की थी. 77 रनों के स्कोर पर टीम को आठवीं सफलता दिलाते हुए बुमराह ने मेहदी हसन (24) को कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया.
 
अश्विन-पांड्या ने भी दिए झटके
जल्द ही 83 रनों के स्कोर पर आर अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए 9वें विकेट के रूप में सुनजुल इस्लाम (18) को पैवेलियन की राह दिखा दी. 84 रनों के स्कोर पर आखिरी विकेट लेते हुए हार्दिक पांड्या ने रुबेल हुसैन (0) को रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया.
 
इस मैच में उमेश-भुवनेश्वर ने 3-3, शमी-बुमराह-अश्विन-हार्दिक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
 

Tags

Advertisement