नई दिल्ली: सैनिकों के समर्थन में आवाज उठाने वाले भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ी ने एक बार फिर सैनिकों के लिए आवाज बुलंद की है. इस बार गौतम गंभीर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है और जिसमें गंभीर ने कहने का प्रयास किया है कि अपनी झिझक को दरकिनार कर सैनिकों का सम्मान करना चाहिए.
गौतम गंभीर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें गंभीर ने अपने मुंह पर ‘झिझक’ की पट्टी बांध रखी है. इसके साथ ही लोगों को इस बात को समझाने का प्रयास किया है कि देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान करना चाहिए और उनके सम्मान के लिए अपनी झिझक दूर करनी चाहिए.
1 मिनट 20 सेकेंड के इस ट्विटर वीडियो की खास बात ये है कि गंभीर इस वीडियो में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. वो सिर्फ पोस्टर दिखाकर लोगों से अपील कर रहे हैं. वीडियो में गौतम ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर यह दिखाना चाहा है कि देश के बाकि लोग भी अपने मुंह पर बंधी झिझक की पट्टी को हटा लें.
बता दें कि गौतम गंभीर ने इससे पहले भी सैनिकों के सम्मान की खातिर आवाज उठा चुके हैं. कश्मीर से आए जवानों की कथित पिटाई के वीडियो के बाद भी गंभीर ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि सेना के जवान पर पड़े हर एक थप्पड़ के बदले 100 जिहादियों को मार गिराओ. जिनको आजादी चाहिए वो चले जाएं. कश्मीर हमारा है.
वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए गौतम ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि छत्तीसगढ़, कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट के बाद क्या हमारे लिए और अलार्म बजने चाहिए या फिर हमारा देश बहरा हो गया है ? देश के नागरिकों की जान इनती सस्ती नहीं है, किसी को इसकी कीमत चुकानी ही होगी.