May 30, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलेगी. इस मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर भारत और पाक से जुड़ी रोमांच भरी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
कहते हैं जिसे क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है वो भी भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखता है. क्योंकि इन दो देशों के बीच होना वाला मैच सिर्फ क्रिकेट नहीं कुछ और ही बन जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दो देशों के बीच होने वाले रनयुद्द को खूब भुनाता है. अब सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान पर बना एक रैप गाना काफी वायरल हो रहा है.
इस गाने में दिखाया गया है कि पाकिस्तान हर बार भारत के सामने फिसड्डी ही साबित होता है. दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबला हर बार रोमांचक होता है. लेकिन सोशल मीडिया ऐसे वीडियो दर्शकों को जोश से भर देते हैं.