नई दिल्ली: खेलों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत ने अब एक नया इतिहास रच दिया है. भारत की भवानी देवी ने तलवारबाजी में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है और ऐसा कारनामा करने वाली भवानी भारत की पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं.
भवानी ने आईसलैंड के रेकजाविक में खेली गई तुरनोई सेटेलाइट तलवारबाजी चैंपियनशिप में साबरे स्पर्धा में शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस फाइनल मुकाबले में भवानी देवी ने ग्रेट ब्रिटेन की सारा जेन हैम्पसन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी. भवानी ने सारा को 15-13 से शिकस्त देकर सोना हासिल किया.
जीत हासिल करने के बाद भवानी का कहना है कि वो इस चैंपियनशिप में तीसरी बार खेल रही थी. पिछले साल क्वॉर्टरफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई थी और हार गई थी. लेकिन अब स्वर्ण जीता है और विश्व स्तर की प्रतियोगिता में उनका पहला पदक है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने एशियाई और राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भी पदक हासिल किए हैं. क्वॉर्टरफाइनल के बाद आगे की राह थोड़ी मुश्किल हो गई थी. इसके साथ ही सेमीफाइनल और फाइनल में ब्रिटिश तलवारबाजों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा.
इससे पहले इस महिला तलवारबाज ने सेमीफाइनल मैच में ब्रिटेन की ही एक अन्य तलवारबाज जेसिका कोरबी को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी. सेमीफाइनल मुकाबला भवानी ने 15-11 से जीता था.