नई दिल्ली: क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की डॉक्यू-ड्रामा फिल्म ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ को दर्शक खासा पंसद कर रहे हैं. इस बीच सचिन के बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने सचिन के लिए संदेश लिखा है. जिससे फैंस भी काफी भावुक हो गए हैं.
कांबली ने सचिन को ट्विटर पर ‘मास्टर ब्लास्टर’ कहकर प्यार जताया है. उन्होंने ट्विटर पर सचिन को टैग करते हुए दोनों की साथ में एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा ‘डियर मास्टर ब्लास्टर. आई लव यू’. कांबली के इस संदेश से फैंस भी काफी भावुक हो गए हैं. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि अचानक कांबली ने सचिन को क्यों याद किया है ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांबली सचिन के बचपन के दोस्त हैं. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कांबली को सचिन से ज्यादा प्रतिभाशाली माना था. लेकिन शुरुआती सफलता के बाद कांबली नहीं चमके और 24 साल तक क्रिकेट के मैदान पर टिके रहने से विश्व क्रिकेट में सचिन अपना एक अगल स्थान कायम करने में कामयाब रहे.
बता दें कि सचिन और विनोद कांबली की जोड़ी हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में नाबाद 664 रन की चमत्कारिक साझेदारी करने के बाद सुर्खियों में आई थी. इसमें सचिन ने 326 रन और विनोद कांबली 349 रनों की नाबाद पारी खेली थी.