अमेरिकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को फ्लोरिडा में शराब पीकर गाड़ी चालाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
फ्लोरिडा: अमेरिकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को फ्लोरिडा पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चालाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वुड्स को आज अमेरिकी समयानुसार सुबह 3 बजे गिरफ्तार किया गया.
विश्व के सर्वाधिक सफल गोल्फ खिलाड़ी वुड्स अपनी बैक सर्जरी को लेकर काफी दिनों से खेल से दूर हैं. अब तक उनकी 4 बार सर्जरी हो चुकी है. पिछले महीने ही उन्होंने पीठ की सर्जरी कराई थी जिससे अब वे उबर चुके हैं.
Tiger Woods has been arrested on a drink-driving charge in Florida, according to police pic.twitter.com/MBKkuT3mGg
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वुड्स अब गोल्फ पर नहीं लौटेंगे लेकिन उन्होंने अभी तक अपने रिटायरमेंट के बारे में कोई भी कमेंट्स नहीं किया है. बता दें कि दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स पीठ की चोट के कारण जेनेसिस ओपन और होंडा क्लासिक टूर्नामेंट नहीं खेल पाए. वुड्स अब तक 14 प्रमुख गोल्फ प्रतियोगिताएं जीतकर दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे जैक निकलॉस 18 जीतों के साथ पहले स्थान पर हैं.