Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हाशिम अमला ने फिर तोड़ा कोहली का ‘विराट रिकॉर्ड’

हाशिम अमला ने फिर तोड़ा कोहली का ‘विराट रिकॉर्ड’

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने एक बार भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
  • May 29, 2017 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है. इसके साथ ही अमला ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
 
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में 7000 रन पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे कम पारियां खेलकर इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
 
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हाशिम अमला ने तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान 23वां रन लेते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7000 रन पूरे किए. अमला ने सिर्फ 150 पारियों में ये मुकाम हासिल कर लिया है. वहीं कोहली ने 161 पारियों में अपने 7000 रन पूरे किए थे. 
 
इसके पहले अमला ने कोहली के सबसे तेज 6000 रन और 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया था. इतना ही नहीं सबसे तेज 2000, 3000, 4000 और 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम पर दर्ज है.
 
बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में अमला अर्धशतक लगाते हुए सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेटों से अपने नाम किया लेकिन इंग्लैंड के हाथों 2-1 से सीरीज गंवा दी.

Tags

Advertisement