नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले वार्मअप मैच खेले जा रहे हैं. भारत ने अपने पहले वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम से 45 रनों से जीत दर्ज की. अब भारत 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा और आखिरी वार्मअप मैच खेलेगा.
केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोपहर 3 बजे से बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच वार्मअप मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर मैदान पर उतर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे टीम कप्तान विराट कोहली का इरादा है कि महत्वपूर्ण मैच से पहले ओपनिंग जोड़ी को पर्याप्त अभ्यास का मौका दिया जाए. इससे पहले आईपीएल में रोहित शर्मा मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने मैदान पर आते थे. लेकिन अब ओपनिंग के तौर पर मैदान पर आने पर उन्हें टी-20 फॉर्मेट से 50-50 फॉर्मेट में ढलने का भी मौका मिलेगा.
2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में भारतीय टीम को खिताब जीताने में ओपिनंग जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान था. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पहली भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ होगी.