नई दिल्ली: आईपीएल वैसे तो खत्म हो चुका है लेकिन एक बार फिर से आईपीएल के चर्चा में आने की वजह है इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी. दरअसल आईपीएल के इस सीजन में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ी को एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है.
जी हां इन दोनों खिलाड़ियों इस टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा लोगों ने फॉलो किया. सूत्रों के मुताबिक सोशल साइट इंस्टाग्राम पर करीब 12 करोड़ लोगों ने 50 करोड़ बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न के दौरान इस टूर्नामेंट के बारे में चर्चा की. इस टूर्नामेंट के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक लोगों ने फॉलो किया.
वहीं विराट के बाद पुणे के महेंद्र सिंह धोनी को लोगों ने सबसे ज्यादा फॉलो किया है. इसके अलावा रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स को तीसरे नंबर पर रहे हैं. करीब 6 हफ्तों तक चले इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और टीमों ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. जिस वजह से यह टूर्नामेंट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
इंस्टाग्राम से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के बाद पुणे के बारे में सबसे अधिक बार चर्चा हुई. इस सीजन में इंस्टाग्राम पर आईपीएल खेलने वाले 165 खिलाड़ी रहे. इसमें कोहली की चोट वापसी से लेकर क्रिस गेल मिले यादगार को खूब फॉलो किया गया.
बता दें कि 21 मई को खेले गए आईपीएल-10 के फाइनल मैच में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराया था. उसने तीसरी बार इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया.