Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ बेहतर कोच साबित होंगे : रिकी पोटिंग

टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ बेहतर कोच साबित होंगे : रिकी पोटिंग

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच के पद पर आवेदन आमंत्रित करके सबको हैरत में डाल दिया है.

Advertisement
  • May 27, 2017 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच के पद पर आवेदन आमंत्रित करके सबको हैरत में डाल दिया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने अपनी राय रखते हुए अगले कोच के लिए राहुल द्रविड़ को बेहतर बताया है.
 
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए अपनी राय रखते हुए भारत के ही महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को सही बताया है. पोटिंग का कहना है कि ‘मुझे लगता है कि टीम इंडिया के अगले कोच राहुल द्रविड़ होने चाहिए. क्योंकि बीसीसीआई को उनसे ज्यादा अच्छा कोच दूसरा कोई नहीं मिल सकता. द्रविड़ अभी भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं और वो इसमें दिलचस्पी भी रखते हैं.
 
इसके अलावा पोटिंग ने कहा कि भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देकर राहुल द्रविड़ को कोच पद के रूप में काम करने का अनुभव भी हासिल हो गया है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में द्रविड़ की अच्छी समझ है.
 
 
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले का टर्म चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है. टीम इंडिया के कोच पद पर सफल रहे कुंबले का BCCI ने भी टर्म आगे नहीं बढ़ाया है. हालांकि, बोर्ड ने कोच पद के लिए कुंबले को अपनी दावेदारी के लिए जरूर सीधी एंट्री दे दी है.
 
वहीं अब भारतीय टीम के नए कोच बनने के लिए कई दावेदारों का नाम सामने आ रहा है. इनमें राहुल द्रविड़, जहीर खान, माइक हसी, स्टीफन फ्लेमिंग और रवि शास्त्री शामिल हैं.

Tags

Advertisement