नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 1 जून से आगाज होने को है. इस बार के टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तान विराट कोहली के हाथों में होगी. वहीं महेंद्र सिंह धोनी बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज मैदान पर उतारेंगे. इस चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
महेंन्द्र सिंह धोनी ने चैंपियंस ट्रोफी में खेले अब तक 11 मैचों में कुल 15 शिकार किए हैं. इनमें उनके नाम 11 कैच और 4 स्टंपिंग दर्ज हैं. धोनी इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी में ज्यादा विकेट झटक कर कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के तौर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अब तक सबसे ज्यादा 33 शिकार किए हैं. जिसके बाद संगकारा को अब सक्रिय खिलाड़ियों में से महेंद्र सिंह धोनी कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं.
कुमार संगकारा ने 22 मैचों में 33 बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस भेजा है. इसमें उन्होंने 28 लिए हैं तो वहीं 5 स्टंप किए हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का नंबर आता है. जिन्होंने 25 शिकार किए हैं. जिनमें उन्होंने 23 कैच लपके हैं और 2 स्टंप किए हैं. गिलक्रिस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं. बाउचर ने 19 शिकार किए हैं. इनमें 17 कैच और 2 स्टंप शामिल हैं. लेकिन दोनों खिलाड़ी ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
दूसरी तरफ सक्रिय खिलाड़ियों में धोनी के बाद इंग्लैंड के जोस बटलर का नाम आता है. बटलर ने अभी तक 9 खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई है.