नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होनी है. इस टूर्नामेंट में भारत अपने पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलेगा. इससे पहले ही टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ट्विटर पर भारतीयों के निशाने पर आ गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही शोएब मलिक ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. ट्विटर पर लोगों ने शोएब मलिक को भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी पर टिप्पणी करने के बाद निशाने पर ले लिया है.
दरअसल, आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शोएब मलिक चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि भारत में आपका बेस्ट बॉलर कौन है ? इसके बाद शोएब ने जवाब तो दिया लेकिन उनका ही जवाब उनके लिए मुसीबत बन गया.
शोएब ने जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा ‘भारतीय टीम में मेरे बेस्ट गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. इसलिए नहीं कि वो एक मुस्लिम हैं. बल्कि इसलिए कि मैंने उनके साथ खेला है और उनकी गेंदबाजी देखी है. इसलिए उनका नाम लिया है.’
शोएब मलिक के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए. ऐसा इसलिए कि शोएब ने जवाब देते वक्त धर्म को बीच में ले लिया. जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई.
ट्विटर पर लोगों ने शोएब को इस पर जवाब देते हुए कि जवाब देने के लिए धर्म को बीच में लाने की कोई जरूरत नहीं थी.
दूसरे ट्विटर यूजर ने भी शोएब को इस तरह से निशाने पर लिया…