Advertisement
  • होम
  • खेल
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर होगी निगाहें

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर होगी निगाहें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है. इससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच के दौरान एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.

Advertisement
  • May 27, 2017 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है. इससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच के दौरान एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. भारत 28 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा.
 
भारत ने अपना पिछला एकदिवसीय मैच इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद खिलाड़ी आईपीएल में टी-20 फॉर्मेट में व्यस्त हो गए. जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाला अभ्यास मैच टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट में वापस आने में मदद करेगा.
 
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जाने वाले इस अभ्यास मैच में सबकि निगाहें टीम के स्पिनर आर अश्विन के ऊपर होंगी. जोकि करीब दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. लगातार मैच खेलने की वजह से अश्विन ने थकान दूर करने के लिए आईपीएल से छुट्टी ली थी.
 
पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को जीत दिलाने के पीछे रवींद्र जडेजा के अलावा ऑफ स्पिनर आर अश्विन का भी खासा योगदान रहा था. जिसके बाद अब भी टीम को उनसे काफी उम्मीदें है. भारत के समयानुसार दोपहर 3 बजे से दोनों टीमें लंदन के मैदान पर आमने-सामने होंगी.
 
बता दें कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है. भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेला जाएगा.
 
टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर आश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और दिनेश कार्तिक.

Tags

Advertisement