Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले ये क्या बोल गए पाकिस्तान के कप्तान

टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले ये क्या बोल गए पाकिस्तान के कप्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस टूर्नामेंट में गत विजेता भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

Advertisement
  • May 27, 2017 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस टूर्नामेंट में गत विजेता भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. पाकिस्तान अभी तक इस टूर्नामेंट के खिताब को नहीं जीत पाया है. लेकिन इस बार पाकिस्तान के कप्तान के बोल कुछ और ही हैं.
 
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है और वो अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते हैं. अहमद ने कहा कि पाकिस्तान ने अभी वेस्टइंडीज में अच्छी सीरीज खेली है. इसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.
 
अहमद ने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रोफी रिकॉर्ड काफी अच्छा है. टीम इंडिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड कायम रखना चाहेंगे. इस टूर्नामेंट में पिछले 3 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 2 मैचों में जीत दर्ज की तो एक मुकाबला भारत ने जीता है.
 
उन्होंने कहा कि अब चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया खेल दिखाकर जीत हासिल करना है. एजबेस्टन के अभ्यास सत्र अभ्यास करने के बाद टीम मानसिक और शारीरिक तौर पर इस टूर्नामेंट के लिए तैयार है.
 
बता दें कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है. भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेला जाएगा.

Tags

Advertisement