चैंपियंस ट्रॉफी: सचिन के इस जिगरी दोस्त ने भारत नहीं बल्कि इस टीम को बताया जीत का दावेदार

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और कप जीतने के लिए सभी खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. यह ट्रॉफी किसके हाथ में होगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त

Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी: सचिन के इस जिगरी दोस्त ने भारत नहीं बल्कि इस टीम को बताया जीत का दावेदार

Admin

  • May 27, 2017 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और कप जीतने के लिए सभी खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. यह ट्रॉफी किसके हाथ में होगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त और वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड को दावेदार बताया है. हालांकि लारा इस बात से बहुत निराश हैं कि इस बार उनके देश की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही है.
 
लारा ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अपनी घरेलू मैदान पर खिताब जीतने के लिए मजबूत दावेदार है.बता दें कि ब्रायन लारा की अगुवाई में वेस्ट इंडीज ने 2004 में यह ट्रॉफी जीती थी.
 
लारा ने कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हमेशा ही मेरे करियर में काफी अहम रही थी, खासकर 2004 में द ओवल के फाइनल में खेलना काफी शानदार था. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस साल का टूर्नामेंट काफी बेहतर और बड़ा होगा इसलिए यह फैंस और हम पूर्व क्रिकेटरों के लिए काफी दिलचस्प अनुभव होगा कि कौन ट्रॉफी हासिल करता है.
 
biran lara के लिए चित्र परिणाम
 
लारा ने कहा कि मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में इंग्लैंड मेरी मजबूत दावेदार टीम होगी. वर्ल्ड टी-20 में वेस्टइंडीज से हारने के बाद आप टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी है. पिछले साल इंग्लैंड के पास भले इयान या एंड्रयू फिल्टॉफ जैसे खिलाड़ी थे लेकिन अब आप पूरी टीम को देखिए जो अब वनडे क्रिकेट में बहुत अच्छी है. उनके खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं और वे गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं.
 
इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत द ओवल में बांग्लादेश के साथ करेगी और उम्मीद करेगी कि वह 2013 के अभियान में बदलाव करे जिसमें उसे फाइनल में भारत से पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
 

Tags

Advertisement