लंदन: आईसीसी की क्रिकेट कमेटी की सलाना बैठक लंदन हुई. मीटिंग की अगुवाई टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने की. इस बैठक में इस बात पर खासा जोर दिया गया कि क्रिकेट के सभी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में भी डीआरएस का उपयोग किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि अगर कोई प्लेयर फिल्ड पर गलत व्यवहार कर रहा है तो अंपायर को उसको ग्राउंड से बाहर भेजने का अधिकार भी दिया जाए. कमेटी ने इसके साथ-साथ एक और महत्वपूर्ण प्रस्ताव आईसीसी को दिया जिसमें अगर कोई टीम अंपायर के फैसले की रिव्यू करती है और अंपायर कॉल होती है तो उस टीम का रिव्यू बेकार नहीं जाएगा.
रन आउट के नियमों में बदलाव की मांग
क्रिकटे कमेटी ने वर्तमान के रन आउट का भी रिव्यू किया. जिसके बाद कमेटी ने सिफारिश की कि अगर रन ले रहे बल्लेबाज का बल्ला एक बार क्रिज के अंदर आ जाए और फिर उसके बाद हवा में रहे तो ऐसी स्थितियों में उस बल्लेबाज को रन आउट करार नहीं दिया जाए. इसके साथ ही कमेटी ने बल्ले को लेकर भी अपनी सलाह दी है. जिसमें कहा गया है कि बल्ले की लंबाई और चौड़ाई तय होनी चाहिए.
ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश
क्रिकेट कमेटी की सलाना बैठक में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश भी की गई.साथ में समिति ने नए क्रिकेट के नियमों पर विचार करते हुए नियमों में बदलाव को अपनाने की सिफारिश की है.