नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह न मिलने से नाराज हरभजन सिंह ने धोनी का नाम लेते हुए चयन कर्ताओं पर जमकर भड़ास निकाली है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा कि टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले कई मैचों से फॉर्म में नहीं हैं फिर भी उनका चयन किया जाता है.
हरभजन ने चयन समिति पर दोहरे रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. हरभजन ने धोनी पर निशाना साधते हुए कहा कि धोनी ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा टीम को बहुत कुछ दिया है, भले ही फॉर्म में न हो वैसी बैटिंग भी नहीं कर पा रहे हैं फिर भी उनके प्रति चयनकर्त अलग रवैया रखते हैं. जबकि दूसरे खिलाड़ियों के लिए अलग रवैया. हरभजन ने कहा कि मैं भी भारत के लिए काफी सालों से खेल रहा हूं , विश्वकप भी जीते हैं फिर भी टीम में स्थान नहीं है.
गंभीर का किया सपोर्ट
हरभजन सिंह ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर का सपोर्ट किया है. हरभजन ने कहा कि जिस हिसाब से गौतम ने आईपीएल में बल्लेबाजी की है उसके प्रदर्शन के हिसाब से उसको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गंभीर ने घरेलू मैचों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है फिर भी चयनकर्ताओं ने उसे टीम में शामिल नहीं किया.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी साधा निशाना
आईपीएल सीजन 10 के फाइनल मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. हरभजन ने इसके लिए टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा भी निशाना साधा है. भज्जी ने कहा कि रोहित खुद कह चुके हैं कि आईपीएल में हरभजन की इकोनॉमी रेट 6.48 सबसे बेहतर है फिर भी फाइनल मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना समझ से परे हैं.