Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विश्व रिकॉर्ड: 12 साल के स्वास्तिक ने 40 ओवर के क्लब मैच में खेली 356 रनों की धमाकेदार पारी

विश्व रिकॉर्ड: 12 साल के स्वास्तिक ने 40 ओवर के क्लब मैच में खेली 356 रनों की धमाकेदार पारी

12 साल के एक बच्चे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि बड़े-बड़े दिग्गजों के पसीने छूटने लगेंगे. जी हां, गाजियाबाद के 12 वर्षीय सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने 23 मई को अपने बल्ले से एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया, जिसकी कल्पना खुद क्रिकेट के हरफनमौला बल्लेबाजों ने भी नहीं सोचा होगा. स्वास्तिक ने मात्र 40 ओवर के क्लब मैच में तिहरा शतक लगाकार एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है.

Advertisement
  • May 26, 2017 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

गाजियाबाद : 12 साल के एक बच्चे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि बड़े-बड़े दिग्गजों के पसीने छूटने लगेंगे. जी हां, गाजियाबाद के 12 वर्षीय सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने 23 मई को अपने बल्ले से एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया, जिसकी कल्पना खुद क्रिकेट के हरफनमौला बल्लेबाजों ने भी नहीं सोचा होगा. स्वास्तिक ने मात्र 40 ओवर के क्लब मैच में तिहरा शतक लगाकार एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. 

दरअसल, 50 ओवर के क्रिकेट इतिहास में अभी तक किसी खिलाड़ी ने तिहरा शतक नहीं लगाया है, मगर इस छोटे से बल्लेबाज ने वो कारनामा कर दिखाया है. स्वास्तिक ने 356 रन की अतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को 252 रनों के अंतर से शानदार जीत दिलाई. स्वास्तिक ने 138 गेंदों पर 356 रन बना डाले.
 
बता दें कि वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक दोहरे शतक के 6 रिकॉर्ड बने हैं. स्वास्तिक के बल्लेबाजी की तुलना सचिन, सेहवाग और रोहित शर्मा सरीखे बल्लेबाजों से की जा रही है. खास बात ये रही कि अपनी पारी में स्वास्तिक ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. 
 
स्वास्तिक ने 138 गेंदों में 48 चौके और 22 छक्कों की मदद से 356 रन ठोक डाले. उनकी इस विशाल पारी की बदौलत टीम ने 452 रन स्कोर बनाया. जवाब में आरपी पानीपत 37.2 ओवर में 200 रन पर ढेर हो गईइतना ही नहीं, स्वास्तिक ने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटका दिये. 
 
जिस तरह से इस युवा बल्लेबाज ने अपने बल्ले से आग उगला है, उसे देखते हुए लोग यही कायास लगा रहे हैं कि ये भविष्य में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करना वाला है. 

Tags

Advertisement