चैंपियन्स ट्रॉफी की पूर्व विजेता टीम इंडिया लंदन की धरती पर विजय पताका लहराने के लिए पहुंच गई है. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने के इरादे से चैंपियन्स ट्रॉफी के समर में उतरेगी. बीसीसीआई ने ट्वीट कर टीम इंडिया के पहुंचने की जानकारी दी. बता दें कि टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम से होना है.
नई दिल्ली: चैंपियन्स ट्रॉफी की पूर्व विजेता टीम इंडिया लंदन की धरती पर विजय पताका लहराने के लिए पहुंच गई है. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने के इरादे से चैंपियन्स ट्रॉफी के समर में उतरेगी. बता दें कि बीसीसीआई ने ट्वीट कर टीम इंडिया के पहुंचने की जानकारी दी.
The defending champions have arrived #TeamIndia pic.twitter.com/UH9TJPYt2w
— BCCI (@BCCI) May 25, 2017