Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अनिल कुंबले से BCCI नाराज ! टीम इंडिया के कोच पद के लिए मांगे आवेदन

अनिल कुंबले से BCCI नाराज ! टीम इंडिया के कोच पद के लिए मांगे आवेदन

टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो जाएगा.

Advertisement
  • May 25, 2017 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो जाएगा. जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं. 
 
टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले का टर्म चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है. टीम इंडिया के कोट पद पर सफल रहे कुंबले का BCCI ने भी टर्म आगे नहीं बढ़ाया है. हालांकि, बोर्ड ने कोच पद के लिए कुंबले को अपनी दावेदारी के लिए जरूर सीधी एंट्री दे दी है.
 
सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के आवेदन मंगाने की प्रक्रिया को बोर्ड की नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिन पहले कुंबले ने अपने और टीम सदस्यों की फीस में बढ़ोतरी की मांग की थी. जिसके कारण बोर्ड नाराज है.
 
BCCI का कहना है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए 31 मई तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए क्रिकेट एडवायजरी कमेटी के सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच पद के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे. BCCI के मुताबिक मुख्य कोच के लिए ट्रांस्पेरेंट और फेयर अप्वाइंटमेंट के लिए कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) की ओर से नामित सदस्य पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगें.
 
बता दें कि कुंबले के कार्यकाल में टीम इंडिया ने खेले 13 टेस्ट में 10 में जीत हासिल की है तो वहीं 1 में हार का सामना किया है. इसके अलावा 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. ओवर ऑल 17 टेस्ट में कुंबले ने 12, 4 ड्रॉ और एक हार टीम को मिली है. इस बीच टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग पर भी पहुंची.

Tags

Advertisement