Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टैक्स धोखाधड़ी के मामले में लियोनल मेसी को 15 महीने की जेल

टैक्स धोखाधड़ी के मामले में लियोनल मेसी को 15 महीने की जेल

टैक्स धोखाधड़ी के मामले में फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी की सजा सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी है. कोर्ट ने मेसी और उनके पिता को 21 महीने जेल की सजा सुनाई है.

Advertisement
  • May 24, 2017 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बार्सिलोना: टैक्स धोखाधड़ी के मामले में फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी की सजा सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी है. इससे पहले कोर्ट ने मेसी और उनके पिता को 21 महीने जेल की सजा सुनाई थी.
 
बार्सिलोना के स्ट्राइकर मेसी और उनके पिता की सजा पर स्पेन की सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है. जुलाई 2016 में स्‍पेन के केटेलोनिया कोर्ट ने दोनों को 21 महीने की जेल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा 37 लाख यूरो यानी लगभग 41 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया है.
 
दरअसल, अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी और उनके पिता जार्ज होरेसियो मेसी को 41 लाख 60 हजार यूरो के टैक्स से बचने की खातिर बेलिज और यूरुग्वे में कंपनियों का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया था. जिसके बाद अब कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनकी सजा 21 महीने से घटाकर 15 महीने कर दी है. मेसी को कर चोरी के तीन मामलों में सजा सुनाई गई है.
 
2007 से 2009 के बीच मेसी ने ये रकम अपनी छवि का उपयोग करने के अधिकारों से कमाई थी. इसमें डैनोन, एडिडास, पेप्सी कोला, प्रॉक्टर ऐंड गैंबल या कुवैत फूड कंपनी जैसी कंपनियों से करार शामिल हैं. हालांकि दोनों को मिली ये सजा निलंबित हो सकती है क्योंकि स्पेन में पहले गैर हिंसक अपराधों में 2 साल से कम की सजा होने पर माफी मिल जाती है. 
 
बता दें कि मेसी पर 20 लाख 90 हजार यूरो और उनके पिता पर 16 लाख यूरो का जुर्माना लगाया गया था. जिसके बाद उन्होंने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. अपने बचाव में मेसी ने कहा था कि उन्हें और उनके पिता को टैक्‍स नियमों के बारे में जानकारी नहीं थी.

Tags

Advertisement