गोल्ड कोस्ट: भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुदिरमन कप मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में पूर्व चैम्पियन इंडोनेशिया मात दी है. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत अभी भी आगे जाने की दौड़ में बना हुआ है.
भारतीय टीम ने इंडोनेशिया पर धमाकेदार तरीके से जीत दर्ज की और इंडोनेशिया को 4-1 से हराकर सुदिरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के नॉकआउट में अपनी दावेदारी बरकरार रखी. इंडोनेशिया के खिलाफ के श्रीकांत और पी वी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा अश्विनी पोनप्पा ने एस रांकीरेड्डी और एन सिक्की रेड्डी के साथ मिश्रित युगल और महिला युगल मुकाबले में जीत का परचम लहराया.
इस मुकाबले में अश्विनी और रांकीरेड्डी ने मिश्रित युगल में तोंतोवी अहमद और ग्लोरिया एमैन्युअल को 22- 20, 17-21, 21-19 से हराया. वहीं श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-15, 21-16 से मात दी तो ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने फित्रियानी को 21-9, 21-19 से हराया.
इसके अलावा अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी ने दुनिया की 15वें नंबर की जोड़ी डेल्ला डेस्तियारा हैरिस और रोसिता एकापुत्री पर 21-12, 21-19 से जीत दर्ज की. इसके अलावा रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दुनिया की नंबर एक जोड़ी मार्कस एफ गिडेयोन और केविन संजय एस ने 21-9, 21-17 से हार का मुंह देखना पड़ा है. जिसके कारण अंत में स्कोर 4-1 रहा.
टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में भारत को डेनमार्क से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही डेनमार्क और भारत दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है. अब बुधवार को इंडोनेशिया और डेनमार्क के बीच नॉकआउट मैच होगा. जिसके बाद आगे जाने वाली टीम का फैसला होगा. अगर अगले मैच में इंडोनेशिया डेनमार्क को मात देने में कामयाब हो जाता है तो फैसला मैचों की संख्या, गेम और अंकों के आधार पर होगा.