Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस अंदाज में सेना के मेजर गोगोई की बहादुरी को सहवाग ने भी किया सलाम

इस अंदाज में सेना के मेजर गोगोई की बहादुरी को सहवाग ने भी किया सलाम

कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सेना की जीप में एक शख्स को बांधकर गाड़ी चलाई जा रही थी. ऐसा करने वाले मेजर लीतूल गोगोई को सेना ने सम्मानित किया है.

Advertisement
  • May 23, 2017 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सेना की जीप में एक शख्स को बांधकर गाड़ी चलाई जा रही थी.  ऐसा करने वाले मेजर लीतूल गोगोई को सेना ने सम्मानित किया है. जिसके बाद से देश भर से लोग उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी उनकी सराहना करते हुए समर्थन में आ गए हैं.
 
वाकया कश्मीर में श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान का है. जब पोलिंग अधिकारियों और साथियों को पत्थरबाजों से बचाने के लिए पत्थरबाजों में से एक व्यक्ति को जीप से बांधकर घुमाया गया. ये थे मेजर नितिन लीतुल गोगोई.
 
इनके काम की सहवाग ने सराहना की और ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा है कि मेजर नितिन गोगोई को कमेंडेशन मेडल मिलने की बधाई. सैनिकों और ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को सकुशल बाहर निकाल कर साहस का प्रदर्शन किया है.
 
बता दें कि सहवाग आमतौर पर सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सेना के मेजर को सम्मानित किए जाने का कई लोगों ने समर्थन किया है. इसमें अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हैं.

Tags

Advertisement