Video: गेंदबाज ने कहा ‘मां कसम आउट है’ और फिर अंपायर ने दिया ये हैरान कर देने वाला फैसला

क्रिकेट के खेल में अक्सर कई मौके ऐसे आते हैं जब मैदान पर मजाक का माहौल बन जाता है. ऐसे में खिलाड़ी और अंपायर से लेकर दर्शक तक अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं.

Advertisement
Video: गेंदबाज ने कहा ‘मां कसम आउट है’ और फिर अंपायर ने दिया ये हैरान कर देने वाला फैसला

Admin

  • May 23, 2017 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में अक्सर कई मौके ऐसे आते हैं जब मैदान पर मजाक का माहौल बन जाता है. ऐसे में खिलाड़ी और अंपायर से लेकर दर्शक तक अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं. ऐसा ही हुआ विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच के दौरान जब एक खिलाड़ी ने मैदान पर ही कुछ ऐसा कह डाला कि वो हंसी का पात्र बन गया.
 
क्रिकेट के मैचों में गेंदबाज को गेंदबाजी करते वक्त बल्लेबाज को आउट कराने के लिए अंपायर से जोरदार अपील करते हुए तो देखा होगा. लेकिन क्या कभी देखा है कि कोई गेंदबाज बल्लेबाज को आउट कराने के लिए अपनी मां की कसम भी खा जाए. नहीं ना ! तो अब देख भी लीजिए और सुन भी लीजिए.
 
दरअसल, मामला थोड़ा पुराना है. 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान तमिलनाडु और बंगाल के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में बंगाल के गेंदबाज लक्ष्मीरत्न शुक्ला के हाथों में गेंद थी. शुक्ला ने जैसे ही अपने ओवर की गेंद डाली तो गेंद बल्लेबाज के बैट के करीब से होती हुई चली गई.
 
इसके बाद लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने जोरदार अपील की और अंपायर को ये तक कह बैठे ‘मां कसम आउट है’. हालांकि अंतिम निर्णय अंपायर का ही मान्य होता है. अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया क्योंकि गेंद बिना बल्ले को छूती हुई चली गई थी. लेकिन गेंदबाज की ऐसी हरकत से हंसी का महौल जरूर बन गया.

Tags

Advertisement