नई दिल्ली: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए एक बम विस्फोट में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जून से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर आपात बैठक बुलाई है.
मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई ने चिंता जाहिर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा है कि ब्रिटेन दौरे के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से ठीक एक दिन पहले ही इन धमाके के कारण बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है. जिसके चलते बीसीसीआई ने आज आपात बैठक भी बुलाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके के बाद ब्रिटिश पुलिस ने 19 लोगों के मरने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.
बता दें कि 1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 18 जून तक इंग्लैंड में खेली जाएगी. इससे पहले 26 से 30 मई के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही आठों टीमों में वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे. इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा.