Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भुवनेश्वर कुमार ने IPL में बनाया हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार ने IPL में बनाया हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के खिताब को मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर अपने नाम किया.

Advertisement
  • May 22, 2017 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के खिताब को मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर अपने नाम किया. ट्रॉफी के अलावा आईपीएल में दिए जाने वाले अवार्ड में भुवनेश्वर कुमार ने रिकॉर्ड कायम किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल इतिहास में लगातार 2 बार पर्पल कैप हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है.
 
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के दसवें सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं और पर्पल कैप को अपने नाम करने में सफल रहे हैं. हालांकि हैदराबाद इस सीजन में एलिमिनेटर मैच में कोलकाता के हाथों हार का सामना कर बाहर हो चुकी है.
 
इसके अलाव पिछले सीजन यानी 2016 के आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैच खेले थे और 23 विकेट अपने नाम किए थे. इसके साथ ही पर्पल कैप भी अपने नाम कर पाने में कामयाब हुए थे. हालांकि पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिलाब अपने नाम किया था.
 
बता दें कि आईपीएल के इतिहास के दस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने लगातार 2 सीजन तक पर्पल कैप पर कब्जा जमाए रखा हो.

Tags

Advertisement