नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पुणे को 1 रन से मात दी और खिताब पर तीसरी बार कब्जा कर लिया. जिसके बाद मुंबई के फैंस जीत के जश्न में डूब गए. वहीं मुंबई के एक खिलाड़ी थे जिन्होंने न्यूड होकर मुंबई की जीत का जश्न मनाया.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए. जिसके जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी और महज 1 रन से खिताब से चूक गई और मुंबई तीसरी बार चैंपियन बनी.
मुंबई के खिलाड़ी जोस बटलर ने अनोखे अंदाज में ही इस जीत का जश्न मनाया. बटलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खेल का आखिरी ओवर चल रहा है और मिशेल जॉनसन आखिरी गेंद डाल रहे हैं. इस दौरान बटलर सिर्फ तौलिया ही लपेटे हुए थे.
इसके बाद जैसे ही पार्थिव पटेल ने वाशिंगटन सुंदर को रन आउट किया तो बटलर खुशी के मारे उछलने लगे. इस दौरान उछलते हुए उनके शरीर पर लिपटा तौलिया भी अलग हो जाती और वो न्यूड हो जाते हैं. हालांकि वीडियो में बटलर ने कुछ हिस्से को ब्लर भी कर दिया है.
बता दें कि आईपीएल के दसवें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से बटलर ने ओपनिंग करते हुए कई दमदार पारियां खेलीं. हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों की वजह से उन्हें प्लेऑफ मुकाबलों से पहले ही इंग्लैंड रवाना होना पड़ा.