नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का खिताब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने अपने नाम होते-होते रह गया. मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर पुणे को 1 रन से मात दी और तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.
मैच में एक वक्त ऐसा जब पुणे ने मैच में अपनी पकड़ बना रखी थी और खिताब को पाने की ओर कदम बढ़ा रही थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक रन से हार के बावजूद मुंबई के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में पुणे के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल तक पहुंचने के सफर में पुणे की टीम में पूरे सीजन में कई खिलाड़ियों ने खासा योगदान दिया.
पुणे की ओर से जयदेव उनादकट की गेंदबाजी सबसे खास रही. उनादकट इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रहे. उनादकट ने 12 मैचों में 24 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट रहा. इसके अलाव पुणे के इमरान ताहिर ने भी शुरुआती मैचों में टीम के लिए खासी किफायती गेंदबाजी की. ताहिर ने 12 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए. ताहिर गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवे पायदान पर रहे.
बल्लेबाजी में पुणे की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए. स्मिथ ने 15 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 472 रन जोड़े. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन रहा और दो अर्धशतक लगाने में भी सफल रहे. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में स्मिथ चौथे पायदान पर रहे. इसके अलाव आईपीएल के दसवें सीजन की खोज मानी जा रही राहुल त्रिपाठी ने 14 मैचों में 391 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन रहा और दो अर्धशतक भी नाम किए. त्रिपाठी सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में नौवें पायदान पर रहे.
मुंबई ने लिया बदला
गौर करने वाली बात ये रही की फाइनल मुकाबले से पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए लीग मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दोनों मुकाबलों में मुंबई पर जीत हासिल की है. इसके अलावा क्वालिफायर 1 में भी मुंबई को पुणे हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मुबंई को हराकर ही पुणे की टीम फाइनल में पहुंची थी. दो बार की विजेता मुंबई क्वालिफायर 2 में कोलकाता को हराकर चौथी बार फाइनल मे पहुंची थी तो वहीं पुणे की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी. हालांकि फाइनल में मुंबई ने पुणे से इस सीजन में मिली तीनों हार का बदला ले लिया.
लीग मुकाबलों का हाल
लीग मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन के बूते पहले पायदान पर रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत दर्ज की. जिसके कारण टीम के 20 अंकों के साथ टीम टॉप पर बनी हुई थी. इसके बाद दूसरे पायदान पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम रही. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने 14 मैचों में 9 मैच जीते. इसके साथ ही पुणे की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही.