Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PHOTOS: मन्नत पूरी करने IPL ट्रॉफी लेकर बप्पा के दर पर पहुंचे अनंत अंबानी

PHOTOS: मन्नत पूरी करने IPL ट्रॉफी लेकर बप्पा के दर पर पहुंचे अनंत अंबानी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के बाद अनंत अम्बानी आज सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे.

Advertisement
  • May 22, 2017 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के बाद अनंत अम्बानी आज सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. 
 
जी हां. मुंबई इंडियंस टीम IPL के जीते हुए विजेता कप को लेकर अनंत अम्बानी सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दरबार पहुँचे. अंनत अम्बानी कप को लेकर सुबह तकरीबन 10.30 बजे बप्पा के दरबार पहुंचे. इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए साथ भारी संख्या में पुलिस दल भी मौजूद थे.
 
 
दरअसल, अम्बानी ने मन्नत मांगी था की आईपीएल मुंबई इंडियंस टीम जीतेगी तो वो गणपति बप्पा के दरबार में ट्रॉफी को उनका आर्शीवाद दिलाने पहुंचेंगे. यहां के पुजारियों ने भी ट्रॉफी को आर्शीवाद दिया. बता दें कि शानदार गेंदबाजी के बदौलत आइपीएल 10 फाइनल के में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपर जाएंट को 1 रन से हराकर तीसरी बार खिताब जीत लिया. 
 
 
लीग मुकाबलों का हाल
लीग मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन के बूते पहले पायदान पर रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत दर्ज की. जिसके कारण टीम के 20 अंकों के साथ टीम टॉप पर बनी हुई थी. इसके बाद दूसरे पायदान पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम रही. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने 14 मैचों में 9 मैच जीते. इसके साथ ही पुणे की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही.

Tags

Advertisement