काठमांडू: अंशू जामसेन्पा ने रिकॉर्ड 5वीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर इतिहास कायम कर दिया है. अंशू दुनिया की ऐसी पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने 5 दिनों के अंदर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है. एवरेस्ट शिखर सम्मेलन एसोसिएशन के महासचिव लाखपा रांगडू शेरपा ने एवरेस्ट के बेस कैंप से इसका ऐलान किया.
अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली भारत की महिला पर्वतारोही अंशू ने रविवार सुबह 7.45 पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की और तिरंगा फहरा दिया. इसके साथ ही ऐसा कारनामा करने वाली अंशू पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं. मई 2011 में दो बच्चों की मां अंशू ने दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी. इसके बाद एक बार फिर से 18 मई 2013 को उन्होंने तीसरी बार फिर एवरेस्ट पर चढाई की.
यही नहीं पांच दिनों के अंदर ही अंशू ने दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी करने में कामयाबी हासिल की है. 16 मई को चौथी बार उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की थी. ‘ड्रीम हिमालया अडवेंचर’ के प्रबंधन निदेशक दावा एस लामा ने अंशू की इस उपलब्धि की पुष्टि करते हुए कहा कि अंशू ने पांच दिनों के अंदर ही दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.