Categories: खेल

RPSvMI: IPL10 का खिताब जीतने के लिए पुणे को चाहिए 130 रन

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए. इसके साथ ही अब पुणे की टीम को खिताबी जीत के लिए 130 रनों की दरकार है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पुणे एक बार फिर से मुंबई पर हावी नजर आई. पुणे ने तीसरे ही ओर में मुंबई को दो झटके दे दिए. पुणे के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 रनों के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में पार्थिव पटेल को शार्दुल ठाकुर (4) के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद 8 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका देते हुए लेंडल सिमंस (3) को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर चलता किया.
रोहित शर्मा भी लौटे
पुणे की टीम यही शांत नहीं बैठी. 41 रनों के स्कोर पर शानदार फील्डिंग करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ ने अंबाति रायडू (12) को रन आउट कर चलता किया. इसके बाद एडम जंपा ने एक ही ओवर में बड़े विकेट झटक कर मुंबई की कमर ही तोड़कर रख दी. 56 रनों के स्कोर पर पुणे ने मुंबई को चौथा झटका भी देते हुए कप्तान रोहित शर्मा को पैवेलियन वापस भेज दिया. एडम जंपा ने रोहित (24) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद 64 रनों के स्कोर पर जंपा ने कीरोन पोलार्ड (7) को मनोज तीवारी के हाथों कैच आउट करा दिया.
नहीं चला कोई बल्लेबाज
पुणे की टीम ताबड़तोड़ झटके देकर मुंबई को बैकफुट पर ला दिया. जिसके बाद मुबंई की टीम संभल ही नहीं पाई. 78 रनों के स्कोर पर मुंंबई को छठा झटका देते हुए डेनियल क्रिस्टियन ने हार्दिक पांड्या (10) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया. 79 रनों के स्कोर पर कर्ण शर्मा (1) को रन आउट कर पुणे को सातवीं सफलता भी मिल गई.
मुंबई की ओर से क्रूनाल पांड्या एक छोर से रन बरसाए जा रहे थे. पांड्या ने 38 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. पांड्या आखिली गेंद पर आठवें विकेट के रूप में क्रस्टियन की गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे. इसके अलावा मिशेल जॉनसन 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
मुंबई के पास नहीं पुणे का तोड़
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए लीग मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दोनों मुकाबलों में ही मुंबई पर जीत हासिल की है. इसके अलावा क्वालिफायर 1 में भी मुंबई को पुणे हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मुबंई को हराकर ही पुणे की टीम फाइनल में पहुंची थी. दो बार की विजेता मुंबई चौथी बार फाइनल मे पहुंची है तो वहीं पुणे की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है.
लीग मुकाबलों का हाल
लीग मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन के बूते पहले पायदान पर रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत दर्ज की. जिसके कारण टीम के 20 अंकों के साथ टीम टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे पायदान पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम आती है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने 14 मैचों में 9 मैच जीते. इसके साथ ही पुणे की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, अंबाति रायडू, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, लॉकी फर्ग्युसन, शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा.
admin

Recent Posts

बिजली विभाग ने थमाया 200 करोड़ का बिल, ईंट व्यापारी के उड़े होश

हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…

4 minutes ago

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का बड़ा दांव, कर दिया ऐसा वादा… AAP और BJP हक्का-बक्का!

दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…

5 minutes ago

सबकी चहेती इस सांसद के साथ हो चुका है बलात्कार, रेंज रोवर कार में लॉक कर बॉयफ्रेंड बनाता था संबंध

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…

15 minutes ago

TTP ने किया पाकिस्तान के चौकिया पर किया कब्जा तो पाक ने अफगानिस्तान पर कर दिया हमला , मचा हड़कंप

Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्‍तानी सेना ने अफगानिस्‍तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…

31 minutes ago

बचपन में पढ़ने में कैसे थे छोटे से मोदी, स्कूल में कौन करता था उन्हें नोटिस?

पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…

37 minutes ago

गुजरात में आया HMPV का तीसरा मामला, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित

80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…

51 minutes ago