Categories: खेल

IPL फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता है.
रात 8 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई को हराकर ही पुणे की टीम फाइनल में पहुंची थी. अब इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये चौथी भिड़ंत होगी. इस मुकाबले के लिए मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पुणे की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए लीग मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दोनों मुकाबलों में ही मुंबई पर जीत हासिल की है. इसके अलावा क्वालिफायर 1 में भी मुंबई को पुणे हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मुबंई को हराकर ही पुणे की टीम फाइनल में पहुंची थी. दो बार की विजेता मुंबई चौथी बार फाइनल मे पहुंची है तो वहीं पुणे की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है.
अब फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर घमासान देखने को मिल सकता है. इस सीजन में पिछले तीन मुकाबलो में हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर भी टीम को जीत दिलवाने का दबाव देखा जा सकता है.
इस सीजन के ही लिहाज से देखा जाए तो पुणे की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पुणे जहां फाइनल में भी मुंबई को मात देना चाहेगी तो मुंबई इस सीजन में मिली तीनों हार का बदला फाइनल में लेना चाहेगी. हालांकि पुणे की टीम को इस सीजन के खिलाब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.
लीग मुकाबलों का हाल
लीग मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन के बूते पहले पायदान पर रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत दर्ज की. जिसके कारण टीम के 20 अंकों के साथ टीम टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे पायदान पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम आती है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने 14 मैचों में 9 मैच जीते. इसके साथ ही पुणे की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
मुंबई की ताकत
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुणे की ताकत
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम में राहुल त्रिपाठी रंग में हैं और रनों की बरसात कर विरोधी खेमे में खलबली मचा रहे हैं. इनके ऊपर टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने का दारोमदार रहेगा. इसके साथ ही पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर कमाल दिखा सकते हैं.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, अंबाति रायडू, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, लॉकी फर्ग्युसन, शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा.

 

admin

Recent Posts

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने उठाया बड़ा कदम, भारत के आगे एक बार फिर झुकेगा पाकिस्तान

टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…

16 minutes ago

लापरवाही! डॉक्टर ने बिना बीमारी के चीर दिया पेट, मरीज से कहा- Sorry, मच गया बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…

25 minutes ago

दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…

28 minutes ago

बोइंग अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी, 2500 लोगों को मिला टर्मिनशन लेटर

छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…

37 minutes ago

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…

52 minutes ago

प्रैक्टिस मैच में ये क्या कर बैठे सरफराज, कोहली-जुरेल भी देखकर हुए हैरान

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

58 minutes ago