Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस खिलाड़ी की वजह से मुंबई इंडियंस होगी IPL-10 की चैंपियन !

इस खिलाड़ी की वजह से मुंबई इंडियंस होगी IPL-10 की चैंपियन !

आईपीएल 10 में आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला जाएगा. इसलिए आज सबसे ज्यादा चर्चा इस बात के लिए गरम है कि आईपीए10 के खिताब पर किसका कब्जा होगा.

Advertisement
  • May 21, 2017 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: आईपीएल 10 में आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला जाएगा. इसलिए आज सबसे ज्यादा चर्चा इस बात के लिए गरम है कि आईपीए10 के खिताब पर किसका कब्जा होगा.
 
आईपीएल में दो बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस में एक खिलाड़ी के रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टीम का जीतना तय है. हालांकि जो बीत गया वो इतना मायने नहीं रखता है लेकिन इससे टीम का मनोबल जरूर बढ़ सकता है.
 
आप जानना चाह रहें होंगे कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है. उस खिलाड़ी का नाम रोहित शर्मा है. जी हां रोहित यह चौथा आईपीएल फाइनल होगा. रोहित अभी तक तीन आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं तीनों बार उनकी टीम जीत चुकी है.
 
rohit sharma mumbai indians के लिए चित्र परिणाम
 
वैसे तो इस बार पुणे ने तीन बार मुंबई को हराया है, लेकिन रोहित के इस रिकॉर्ड के लिहाज से तो मुंबई फाइनल में कुछ कमाल कर सकती है. रोहित 2009 में डेक्कन चार्जर्स की टीम की तरफ से फाइनल में पहुंचे थे जबकि 2013 और 2015 में उनके नेतृत्व में ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल खिताब हासिल किया था.
 
2009 IPL-
एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) को 6 रनों से हराकर खिताब जीता था. इस मैच में रोहित ने 24 रनों बनाए थे. 
 
2013 IPL-
रोहित के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 23 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था. कप्तान रोहित इस मैच में मात्र 2 रन बना पाए थे लेकिन उनकी टीम ने खिताबी सफलता हासिल की थी.
 
2015 IPL-
मुंबई ने फाइनल में एक बार फिर से चेन्नई को 41 रनों से शिकस्त दी और आईपीएल खिताब 2 बार जीतने वाली टीमों के समूह में शामिल हुई. र‍ोहित ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली और 50 रनों का योगदान दिया था.
 

Tags

Advertisement