हैदराबाद: आज आईपीएल 10 का फाइनल मैच है. यह महामुकाबला हैदराबाद में महाराष्ट्र की दो टीमों मुंबई इंडियंस और राइंजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच में होगा. यह मैच राजीव गांधी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.
यह मुकाबला देखना काफी दिलचस्प रहेगा क्योंकि मुंबई इंडियंस दो बार आईपीएल चैम्पियन का खिताब जीत चुकी है और फाइनल में उसके सामने वो टीम है जो मुंबई को इस आईपीएल में तीन बार हरा चुकी है.
वहीं पहली बार फाइनल में पहुंची पुणे की टीम खिताब पर कब्जा करने के लिए पूरी जान लगाकर बड़ा उलटफेर कर सकती है.
मुंबई का पूरे सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. टीम ने जिस तरह केकेआर को बाहर करके आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई इससे उनका आत्मविश्वास कही ज्यादा बढ़ा है इसी वजह से मुंबई इंडियंस आज पूरे जोश और जूनूक के साथ मैदान में उतरेगी. बता दें कि आईपीएल में 14 मैचों में से 10 मैच मुंबई ने जीते और चैम्पियनों की तरह यह टीम टॉप पर बनी रही.
मुंबई को हराकर ही पुणे ने फाइनल में एंट्री मारी है. इस मैच में धोनी ने मुंबई के खिलाफ 26 गेंद पर 5 छक्कों के साथ 40 रन बनाए थे. इस सीजन में धोनी ने कुल 280 रन बनाए हैं.
मुंबई की टीम के महारथी-
मुंबई टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज है. रोहित शर्मा, लेंडल सिमंस, हार्दिक पांड्या, केरॉन पोलार्ड, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा, कृणाल पांड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं. इसके अलावा किसी भी वक्त मैच का रुख बदलने की क्षमता रखने वाले जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेगन, मिचेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा, कर्ण शर्मा जैसे गेंदबाज भी शामिल हैं.
पुणे में कौन-कौन है धाकड़-
इस सवाल का बेहद सीधा जवाब है दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर और ठंडे दिमाग के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी. हालांकि धोनी इस सीजन में पुणे टीम के कप्तान तो नहीं हैं लेकिन बल्लेबाजी की बात करें तो वो अपने बल्ले से सबकी बोलती बंद करने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ, युवा राहुल त्रिपाठी और रहाणे की बल्लेबाजी दमदार है. वहीं गेंदबाजी में जयदेव उनादकट और वाशिंगटन सुंदर मुंबई को रन बनाने से रोकेंगे. उनादकट ने इस सीजन में अब तक 22 तो वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 8 विकेट निकाले हैं.