मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को आपने मैदान में छक्के जड़ने हुए तो कई बार देखा होगा लेकिन क्या कभी उन्हें लुंगी उठाकर डांस करते हुए देखा है. अगर नहीं तो अब आप इसके लिए भी हो जाईये तैयार.
जी हां महेन्द्र सिंह धोनी जल्द ही प्रशंसकों को ‘लुंगी डांस’ कर अपनी इस छिपी हुई प्रतिभा से भी रू-ब-रू कराएंगे. खास बात यह है कि आप सिर्फ न सिर्फ खेल के धुंधर को बल्कि डांस की दुनिया के बादशाह प्रभु देवा को भी एकसाथ ‘लुंगी डांस’ डांस करते देखेंगे. दोनों ही एक विज्ञापन में दक्षिण भारत शैली में लुंगी पहनकर थिरक रहे हैं.
फिलहाल इसका एक रिहर्सल वीडियो सामने आया है. इसमें वीडियो में प्रभु देवा धोनी को ‘लुंगी डांस’ सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान धोनी ने सुनहरे रंग की कमीज और सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद रंग की पारंपरिक लुंगी पहनी है.
इसके अलावा धोनी ने ल्डन घड़ी भी पहनी है. धोनी इस अवतार में पूरी तरह दक्षिण भारतीय लग रहे हैं. धोनी और प्रभु देवा ने इस विज्ञापन में रजनीकांत स्टाइल के कुछ डांस एक्शन भी दिखाए हैं