बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को आसानी से 6 विकेटों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. अब फाइनल में मुंबई की टीम एक बार से पुणे से भिड़ेगी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.5 ओवर में 107 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल की टिकट पक्की कर ली.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस को दूसरे ही ओवर में कोलकाता की टीम ने पहला झटका दे दिया. 11 रनों के स्कोर पर लेंडल सिमंस (3) को एलबीडब्ल्यू आउटकर पैवेलियन वापस भेज दिया. 24 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पार्थिव पटेल भी चलते बने. उमेश यादव ने पटेल (14) को उथप्पा के हाथों कैच आउट करा दिया.
34 रनों के स्कोर पर मुंबई का तीसरा विकेट भी गिर गया. चावला ने अंबाति रायडू (6) को बोल्ड कर चलता किया. 88 रनों के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मुंबई को चौथा झटका लगा. नाइल ने रोहित शर्मा (26) राजपूत के हाथों कैच आउट करा दिया.
इसके बाद क्रुणाल पांड्या 45 रन और कीरोन पोलार्ड 9 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिला दी.
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, इशांक जग्गी, सूर्यकुमार यादव, कोलिन डे ग्रैंडहोम, नैथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, उमेश यादव और अंकित राजपूत.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, अंबाति रायडू, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल जॉनसन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.